Posthumous eye donation Brijlal: हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत भैल के बरोटी गांव के निवासी 90 वर्षीय बृजलाल ने मरणोपरांत दो जरूरतमंद लोगों के जीवन का अंधकार दूर करने का नेक कार्य किया। बृजलाल की आंखें अब दो दिव्यांगों को लगाई जाएंगी, जो अब तक दुनिया की खूबसूरती नहीं देख सके थे। बीते 31 दिसंबर को बृजलाल ने अंतिम सांस ली। उनके परिवार ने तुरंत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आई डोनेशन विभाग को सूचित किया।
मेडिकल कॉलेज से आई रेटरीएवल विशेषज्ञ डॉ. संजीव कृष्ण, ऑप्टोमेट्रिस्ट सृष्टि और सहायक कमल राज की टीम बरोटी गांव पहुंची। टीम ने आंखों को सुरक्षित निकालकर आईजीएमसी शिमला भेज दिया, जहां इनका प्रत्यारोपण किया जाएगा।
बृजलाल, जो डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, ने करीब आठ साल पहले नेत्रदान की औपचारिकताएं पूरी की थीं। उन्होंने अपने परिवार को यह भी निर्देश दिया था कि उनके निधन के बाद नेत्रदान की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाए।
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि हमीरपुर में अब तक तीन मरणोपरांत सफल नेत्रदान हो चुके हैं। उन्होंने समाज से अपील की कि नेत्रदान करके जरूरतमंदों की मदद करें, जिससे उनका जीवन उज्ज्वल हो सके।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अन्य राज्यों को हिमाचल में बिजली परियोजनाएं लगाने का न्योता…
राजधानी शिमला में बस में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। आरोपी ने बस…
Congress Leader Vikesh Chauhan: शिमला के रामपुर क्षेत्र से जुड़े कांग्रेस नेता और पूर्व जिला…
उच्च शिक्षा प्राप्त भावना राणा ने मशरूम प्लांट लगाकर स्वरोजगार की मिसाल पेश की उद्यान…
नगरोटा: युवाओं को रोज़गार के नवीन अवसर उपलब्ध करवाना तथा उन्हें स्वरोज़गार के साथ…
Himachal water supply scam: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में मीडिया…