HimachalCabinetMeeting : हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की पहली बैठक 8 जनवरी को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित होगी। नए वर्ष की इस पहली बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुक्खू आगामी बजट की तैयारियों को लेकर मंत्रिमंडल के साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं।
आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की रूपरेखा तय करने के लिए विधायकों की प्राथमिकता बैठकों का आयोजन राज्य सचिवालय में किया जाएगा। तीन जनवरी यानी आज इसका आगाज हो चुका है। इन बैठकों में विधायकों से मितव्ययता उपाय, वित्तीय संसाधन जुटाने और बेहतर प्रशासन के सुझाव लिए गए। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कांगड़ा, किन्नौर, और कुल्लू जिलों के विधायकों के साथ चर्चा होगी, जबकि दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सोलन, चंबा, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति के विधायकों से सुझाव लिए जाएंगे।
अब 4 फरवरी को शिमला और मंडी जिलों के विधायकों से सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, और ऊना, हमीरपुर तथा सिरमौर जिलों के विधायकों से दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बातचीत की जाएगी।
वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट आकार पिछले वर्ष की तुलना में 800 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ सकता है, जिससे कुल बजट 10,000 करोड़ रुपये के पार हो सकता है। राज्य सरकार इस बजट के माध्यम से प्रशासनिक सुधार और वित्तीय संतुलन पर विशेष ध्यान देने की योजना बना रही है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अन्य राज्यों को हिमाचल में बिजली परियोजनाएं लगाने का न्योता…
राजधानी शिमला में बस में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। आरोपी ने बस…
Congress Leader Vikesh Chauhan: शिमला के रामपुर क्षेत्र से जुड़े कांग्रेस नेता और पूर्व जिला…
उच्च शिक्षा प्राप्त भावना राणा ने मशरूम प्लांट लगाकर स्वरोजगार की मिसाल पेश की उद्यान…
नगरोटा: युवाओं को रोज़गार के नवीन अवसर उपलब्ध करवाना तथा उन्हें स्वरोज़गार के साथ…
Himachal water supply scam: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में मीडिया…