Shimla Youth Attack: शिमला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आनी से आए युवक अक्षय पर हजाम ने तेज धारदार हथियार से हमला कर गला रेत दिया। गंभीर रूप से घायल अक्षय को आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया।
क्या है पूरा मामला?
मंगलवार शाम को अक्षय अपने घर कैथू से ताराहॉल अपने दोस्तों से मिलने गया था। कुछ समय बाद उसके परिजनों को सूचना मिली कि उसकी हालत गंभीर है। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि अक्षय का गला बुरी तरह से कटा हुआ था और वह खून से लथपथ पड़ा था। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन की आवश्यकता बताई।
पीड़ित की माँ ने आरोपी पर लगाए गंभीर आरोप
अक्षय की माँ बिमला चौहान ने अमन नामक युवक पर आरोप लगाया है। उन्होंने रोते हुए बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, वे दिहाड़ी मजदूरी कर घर चलाते हैं, और इलाज के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने प्रशासन से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी
शिमला पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आईजीएमसी से एमएलसी रिपोर्ट प्राप्त की, जिसमें तेज धारदार हथियार से गंभीर चोट लगने की पुष्टि हुई। शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस स्टेशन वेस्ट शिमला में FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच ASI राकेश कुमार कर रहे हैं और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की दिशा में कार्य कर रही है।