Follow Us:

पीएम मोदी कल करेंगे BSNL की स्वदेशी 4जी तकनीक का शुभारंभ , हिमाचल में 1912 नए 4जी टॉवर होंगे संचालित

➤ पीएम मोदी कल BSNL की स्वदेशी 4जी तकनीक का करेंगे शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश में लगाए गए 1912 नये 4जी टॉवर
➤ भारत अब उन 5 देशों की सूची में शामिल, जिनके पास खुद की 4जी तकनीक है


भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपनी रजत जयंती पर देशवासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उड़ीसा से देश में पहली बार BSNL की स्वदेशी 4जी तकनीक की शुरुआत करेंगे। इसका सीधा प्रसारण हिमाचल प्रदेश में तीन जगहों—कुफरी, शिमला बीएसएनल मुख्यालय और धर्मशाला भंगोटु—से किया जाएगा।

BSNL ने इस आत्मनिर्भर 4जी तकनीक को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ मिलकर विकसित किया है। खास बात यह है कि यह तकनीक भविष्य में सीधे 5जी में भी अपग्रेड की जा सकेगी।

शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में BSNL हिमाचल प्रदेश दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक चरण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी देशभर में लगभग 97 हजार मोबाइल 4जी टावरों का उद्घाटन करेंगे। इसमें 92,600 से अधिक नई 4जी साइट्स शामिल हैं, जिन्हें बीएसएनल ने हाल ही में चालू किया है।

हिमाचल प्रदेश में 1912 नये 4जी टॉवर कमिशन किए गए हैं। इनमें से 532 डीबीएन-वित्त पोषित टॉवर हैं जो विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी देंगे।

राज्य में BSNL के 17 लाख से अधिक मोबाइल उपभोक्ता हैं। अब उन्हें देश की इस स्वदेशी तकनीक से न सिर्फ तेज नेटवर्क बल्कि सुरक्षित और भरोसेमंद कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

यह उपलब्धि भारत को उन चुनिंदा पांच देशों की सूची में शामिल करती है जिनके पास अपनी खुद की 4जी तकनीक है। अब भारत भी तकनीकी आत्मनिर्भरता के नए अध्याय में प्रवेश कर चुका है।