हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बैठक में मंत्रीमंडल के सभी मंत्री मौजूद है जबकि उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बैठक से किनारा किया है। बैठक करीब 12 बजे से शुरू हो चुकी है।
शनिवार को हो रही कैबिनेट बैठक में अहम रूप से मानसून सत्र में लाने वाले विधेयकों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा नौकरियां देने और परिवहन विभाग को मजबूत बनाने पर चर्चा हो सकती है। आउटसोर्स कर्मियों और डिपो राशन को लेकर भी कोई बड़ा फैसला आ सकता है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के आते ही सरकार लोकलुभावन बजट जारी कर रही है। इससे पहले भी युवाओं को कई तोहफे दिए जा चुके हैं और हो सकता है कि अब फिर सरकार किसी बड़े फैसले पर मुहर लगाए।