सीएम जयराम की अध्यक्षता में नवंबर माह की पहली कैबिनेट मीटिंग 5 नवंबर होने जा रही है। इस मीटिंग में सरकार कई अहम फैसले भी ले सकती है। मीटिंग दोपहर 3 बजे से शुरू होगी, क्योंकि 4 नवंबर को अधिकांश मंत्री जनमंच कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। इसके चलते मंत्रियों को अगले दिन शिमला पहुंचने में देरी हो सकती है।
कैबिनेट की यह मीटिंग दिवाली से दो दिन पहले होने जा रही है इसलिए यह मीटिंग खास मानी जा रही है। इस मीटिंग में सरकार कुछ अहम फैसले लेकर प्रदेशवासियों को दिवाली की सौगात दे सकती है। वहीं कर्मचारी भी कैबिनेट मीटिंग से दिवाली का बड़ा तौहफा मिलने की आस लगाए बैठे हैं। हालांकि सीएम जयराम ठाकुर पहले ही कुल्लू दशहरा के अवसर पर कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा कर चुके हैं। यह डीए 1 जनवरी 2018 से देय होगा।