मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को विधानसभा सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में एमटीएस को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने प्रदेश में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती करने को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में अब 8 हजार मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। इसमें बीपीएल, विधवा और अन्य आधार पर नियुक्तियां होंगी।
इसके अलावा प्रदेश के मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने की कैबिनेट ने मुहर लागाई है। वहीं, डेवलपमेंट प्लान को भी रिवाइज करने का फैसला लिया गया है। इसके तहत कंडाघाट, सोलन और पांवटा साहिब के डेवलपमेंट प्लान को रिवाइज किया जाएगा।