Follow Us:

अब फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में होगा कैंसर का इलाज, डॉ. अंकिता कटोच ने संभाला जिम्मा

|

कांगड़ा: फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों के लिए लगातार अपनी सेवाएं और सुविधाएं बढ़ाता जा रहा है. अब फोर्टिस अस्पताल में कैंसर का इलाज भी संभव हो पाएगा. कैंसर के मरीज का इलाज कैसे करना है इसके लिए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अंकिता कटोच ने जिम्मा संभाल लिया है. डॉ. अंकिता कटोच के साथ तेज तर्रार टीम काम करेगी और मरीजों को जल्द से जल्द स्वस्थ्य करने की तरफ आगे बढ़ेगी.

fortis cancer jpeg
fortis cancer jpeg

आपको बता दें कि डॉ. अंकिता कटोच MBBS, MD – Radiation Oncology MAMC, ( New Delhi ) साथ ही MRCP ( UK ), Ex Resident Medical Oncology – Homi Bhaba Cancer and Research Centre ( Tata Memorial ), Punjab के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.