Follow Us:

एसडीएम कार्यालय के बाहर खड़ी कार में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

|

 

 

  • गनीमत रही कि कोई जानहानि नहीं हुई, दूसरी कार भी चपेट में आने से बाल-बाल बची
  • एसडीएम ने अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए, पुलिस जांच में जुटी

Sundernagar Car Fire: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में गुरुवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर बड़ा हादसा हुआ। सड़क किनारे पार्क की गई एक कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जल उठी। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त गाड़ी में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जानहानि नहीं हुई। हालांकि, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

एक अन्य कार भी आग की चपेट में आने से बाल-बाल बची। जैसे ही आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान आग लगने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे जाम की स्थिति बन गई

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी भारत भूषण और स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अग्निशमन विभाग की तीन फायर ब्रिगेड टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया

एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि हादसे में गाड़ी पूरी तरह जल गई है। उन्होंने अनधिकृत पार्किंग को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालय और एमएलएसएम सड़क मार्ग पर अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और इस संबंध में लिखित आदेश भी जारी कर दिए गए हैं