Follow Us:

शिमला में खाई में गिरी कार: 22 वर्षीय युवक की मौत, 2 घायल

|

Shimla accident news: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुमारसैन क्षेत्र में एक हादसा हुआ है , जिसमें कार खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना 12 जनवरी की शाम को हुई, जब एक मारुति 800 (नंबर एचपी 52ए 7685) शैला गांव से कुमारसैन लौट रही थी।

पुलिस के अनुसार, कार को मोहित सोनी चला रहे थे, और उनके साथ मोहम्मद हुसैन व मोहित कश्यप सवार थे। शाम करीब 8 बजे, तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही के कारण कार नियंत्रण से बाहर होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे के बाद तीनों घायलों को खनेरी अस्पताल, रामपुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद हुसैन की मौत हो गई।

पुलिस ने ड्राइवर मोहित सोनी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से सड़क पर सतर्कता बरतने और सुरक्षित गति में वाहन चलाने की अपील की है।