Follow Us:

गुड़िया मामला: एसपी DW नेगी का मेडिकल करवाने IGMC पहुंची सीबीआई

पी. चंद |

कोटखाई हत्या कांड में आरोपी सूरज की थाने में हत्या मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को मेडिकल के लिए सोमवार देर शाम आइजीएमसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका चेकअप किया। चिकित्सकों के अनुसार डीडब्ल्यू नेगी को रूटीन चेकअप के लिए लाया गया था।

डीडब्ल्यू नेगी को 16 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था जहां से कोर्ट ने पांच दिन के रिमांड पर भेजा था आज फिर मामले की सूनवाई होगी। सीबीआई नेगी का 5 दिन रिमांड बढ़ाने की मांग कर रही है। सीबीआई ने उनका मेडिकल देर शाम IGMC में करवाया। IGMC के एमएस डॉ. रमेश ने इसकी पुष्टि की है।