➤ विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई की पहली गिरफ्तारी
➤ शिमला पुलिस के निलंबित एएसआई पंकज पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप
➤ हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई कर रही है पूरे प्रकरण की जांच
पराक्रम चंद, शिमला
शिमला। हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी कर ली है। रविवार को सीबीआई की टीम ने जिला बिलासपुर के घुमारवीं से शिमला पुलिस के निलंबित एएसआई पंकज को हिरासत में लिया। उस पर आरोप है कि उसने नेगी की मौत के बाद बरामद सबूतों से छेड़छाड़ की थी। सीबीआई ने इससे पहले उसे दिल्ली बुलाकर लंबी पूछताछ भी की थी।
10 मार्च 2025 को रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए विमल नेगी का शव 18 मार्च को गोबिंद सागर झील से मिला था। इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था। उनकी पत्नी किरण नेगी ने इस मामले में पावर कारपोरेशन के तत्कालीन एमडी हरिकेश मीणा, निदेशक देशराज समेत कई अधिकारियों पर प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। उनकी शिकायत पर न्यू शिमला थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी।
सीबीआई की दिल्ली से आई 10 सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। एएसआई पंकज पर आरोप है कि शव मिलने के समय उसने नेगी की जेब से पेनड्राइव निकालकर उससे छेड़छाड़ की। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। सीबीआई यह भी जांच कर रही है कि आखिर पंकज ने किसके कहने पर ऐसा किया, क्योंकि वह न तो एसआईटी का हिस्सा था और न ही आधिकारिक रूप से इस केस से जुड़ा था।
प्रदेश उच्च न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीबीआई को सौंपी थी। अब पहली गिरफ्तारी के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।



