Himachal CBI Investigation: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद मंडी और कुल्लू से जुड़े दो मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। सीबीआई ने रविवार को इन मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनमें पहला मामला चिट्टा तस्करी के झूठे मामले में फंसाने और जबरन वसूली का है, जबकि दूसरा मामला हरियाणा के युवक की कुल्लू के तोश में संदिग्ध मौत का है।
पहले मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 31 मार्च 2024 को उन्हें एक कॉल आई, जिसमें उनके बेटे की गाड़ी से चिट्टा पकड़े जाने की बात कही गई। कॉल पर उनसे एक लाख रुपये या “पेटी” की मांग की गई और नेरचौक बुलाया गया। इस मामले में 10 जून 2024 को मंडी के बल्ह थाने में केस दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता ने पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया।
दूसरा मामला हरियाणा के वैभव यादव (21) की मौत से जुड़ा है। वैभव अपने दोस्तों के साथ 9 दिसंबर 2023 को कुल्लू के तोश घूमने गया था। वे सूरज गेस्ट हाउस में रुके थे, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में वैभव की मौत हो गई। वैभव के पिता ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए और हाईकोर्ट को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की। हाईकोर्ट ने इस मामले को भी सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए।
सीबीआई ने दोनों मामलों में अब तक की पुलिस जांच का रिकॉर्ड तलब कर लिया है और संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस जांच से जुड़े सभी तथ्य और साक्ष्य नए सिरे से खंगाले जाएंगे।