मंडी जिले के करसोग में वन रक्षक होशियार सिंह की हत्या मामले में सीबीआई ने बुधवार को हाईकोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश की है। सीबीआई ने दस पन्नो की रिपोर्ट में अब तक इस मामले में क्या किया है इसका ब्यौरा कोर्ट के समक्ष रखा। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि अब तक 44 लोगों से इस मामले में पूछताछ की है और एक दर्जन लोगों के सीएफएसएल जांच के लिए नमूने भेजे गए है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 जून को होगी।
होशियार सिंह मामले में सीबीआई द्वारा बीके बिरदी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है और लगातार स्पॉट विजिट भी किया जा रहा है। इस मामले को लेकर अब तक की जांच का पूरा ब्यौरा सीबीआई ने कोर्ट को दिया है ।
हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने होशियार सिंह हत्याकांड में 3 केस दर्ज किए थे और इनमें होशियार सिंह की मौत को लेकर 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके आलावा करसोग के कतांडा बीट में हुए अवैध कटान और लकड़ी चोरी का भी मामला दर्ज किया है और इस मामले से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।