हमीरपुर में "स्वछता ही सेवा मिशन 'की शुरुआत डीसी हमीरपुर में अधिकारियों को सपथ दिला कर की। इसके बाद कार्यलय के आस पास में पड़ी गंदगी की सफाई करवाई साथ गांधी चौक पर महात्मा गांधी मूर्ति के आस-पास का निरीक्षण कर सफाई करवाई।
इस मौके पर जिला के चार मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो भी कूड़ेदान से वहार कूड़ा फेकेगा उसको जुर्माना डाला जाएगा। पहले ये होता था की कूड़े को दूर से ही कूड़ेदान की तरफ करके फेंक देते थे और कूड़ा कूड़ेदान की जगह बाहर ही गिर जाता था पर अब ऐसा करने वालों को जुर्माना डाला जाएगा।
प्रोजेक्ट ऑफिसर सुनील कुमार ने कहा की हमने सरकार के निर्देश अनुसार ये अभियान 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें जिला की सभी पंचायतों ,सरकारी कार्यलयों और गांव को इसमें रखा गया है इसमें स्वच्छता के मापदण्ड को लेकर जागरूक किया जाएगा।