जिला कांगड़ा में सैन्य हवाई जहाजों सहित निजी एयरलाइंस के बड़े हवाई जहाजों की आवाजाही सुनिश्चित करने की दिशा में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रदेश सरकार के आग्रह पर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पठानकोट में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार सैन्य हवाई अड्डे की तर्ज पर कांगड़ा में वैकल्पिक हवाई अड्डा बनाना चाहती है।
जिसके लिए कांगड़ा में बड़े हवाई अड्डे के लिए केंद्र ने सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी है। कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर इसे पठानकोट के सैन्य-कम-सिविल एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। वहीं, नेता प्रतिपक्ष अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी बड़ा हवाई अड्डा सरकार बनवाती है तो कांग्रेस उसका स्वागत करेगी।