➤ केंद्र सरकार ने हिमाचल को 93.55 करोड़ सहित कई परियोजनाओं को दी मंजूरी
➤ भाजपा प्रवक्ता अजय राणा बोले – कांग्रेस केवल श्रेय लेकर जनता को भ्रमित कर रही
➤ पीएम नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी के सहयोग से तीन बड़ी सड़क परियोजनाएं स्वीकृत
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक बार फिर यह साबित किया है कि हिमाचल प्रदेश को विकास के मामले में हमेशा प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लिए केंद्र सरकार ने 93.55 करोड़ रुपये की राशि सहित कई परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है, जो आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल केंद्र से मिलने वाली राशि का श्रेय लेकर जनता को भ्रमित कर रही है, लेकिन वास्तविकता यह है कि केंद्र सरकार हिमाचल के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है।
अजय राणा ने बताया कि भारत सरकार ने नेशनल हाईवे–154A के संवेदनशील स्थानों पर तटबंधों के विशेष सुधार एवं पुनर्निर्माण के लिए 93.55 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसके साथ ही CRIF के अंतर्गत तीन बड़े प्रोजेक्ट भी स्वीकृत हुए हैं—
-
मंडी–गग्गल–चैल चौक–जंजैहली सड़क के पुनर्निर्माण हेतु ₹137.40 करोड़
-
जेजों मोड़ से टाहलीवाल लिंक रोड के स्तरोन्नयन हेतु ₹48.69 करोड़
-
ब्यास नदी पर मौहल (कुल्लू) स्थित पिरडी–तलोगी के बीच 110 मीटर डबल लेन ब्रिज हेतु ₹28.35 करोड़
उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी से मिलकर इन परियोजनाओं को जल्द स्वीकृत किए जाने का आग्रह किया था, क्योंकि आपदा में ये सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थीं।
अजय राणा ने कहा कि इन परियोजनाओं के लागू होने से लाखों लोगों को राहत, पर्यटन को गति और क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी।
अंत में उन्होंने हिमाचल की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया।



