Road Dug Up in Hamirpur: उपमंडल नादौन के बढ़ेड़ा पंचायत के ढगोह क्षेत्र से ठा गांव को जोड़ने वाली सड़क को रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों द्वारा खोद दिया गया। इस मार्ग पर गहरा गड्ढा खोदकर इसे पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया, जिससे स्थानीय स्कूली बच्चों, राहगीरों और ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने उपायुक्त हमीरपुर से की शिकायत
इस गंभीर समस्या को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपायुक्त हमीरपुर से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 2025 की शाम 6 बजे के बाद किसी ने वन विभाग की जमीन से निकल रही इस सड़क को उखाड़कर गहरी खाई बना दी। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग करीब 100 साल पुराना है और इससे जुड़ा एक सरकारी स्कूल भी है, जिससे विद्यार्थियों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोगी था यह मार्ग
ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में आग लगने जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में भी इसी रास्ते का उपयोग किया जाता था। इस अवैध खुदाई को लेकर स्थानीय प्रधान और पुलिस भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने तीन लोगों पर इस रास्ते को जानबूझकर खोदने का आरोप लगाया है।
डीसी हमीरपुर ने जिला वन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
समस्या का समाधान करने के लिए उपायुक्त हमीरपुर ने ज्ञापन को जिला वन अधिकारी (DFO) को मार्क किया है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस मार्ग को पुनः बहाल करेगा।
ग्रामीणों का रोष, जल्द समाधान की मांग
ग्रामीण रमेश गौतम ने बताया कि सड़क मार्ग को उखाड़े जाने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत को भी इस बारे में सूचित किया गया था, लेकिन अब तक समाधान नहीं हो सका। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस रास्ते को दोबारा खुलवाने की मांग की है ताकि आवागमन सामान्य हो सके।