हिमाचल

हिमाचली सांसदों के सम्मान में समारोह आयोजित

धर्मशाला। दिल्ली में बसे हिमाचलियों की शीर्ष संस्था ” हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन ”  ने गत रात्रि हिमाचल सदन नई दिल्ली में  हिमाचली सांसदों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया.
इस समारोह में सभी हिमाचली सांसदों का  हिमाचली परम्परा में स्वागत किया गया और हिमाचली धाम का आयोजन किया गया. इस समारोह में बोलते हुए  हमीरपुर के सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा की हिमाचल  सोशल बॉडीज फेडरेशन ने दिल्ली में कार्यरत  सभी छोटी छोटी  हिमाचली संस्थाओं को एक सूत्र में पिरो कर रखा है. उन्होंने कहा की दिल्ली में लगभग सभी जिलों की छोटी छोटी संस्थाएं हैं और यह संस्थाएं  उस क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर , रीती रिवाजों और खान पान की परम्पराओं को राष्ट्रिय राजधानी में बढ़ी बखूबी से संजो कर रख रही हैं.
उन्होंने इन संस्थाओं द्वारा करोना काल के दौरान  दिल्ली में बसे हिमचालियों की मदद करने , ऑक्सीजन सिलिंडर पहुँचाने और  मुफ्त राशन प्रदान करने के लिए हिमाचली संस्थाओं की योगदान की सराहना की.
इस अवसर पर बोलते हुए काँगड़ा के सांसद  राजीव भारद्वाज ने कहा की यह संस्थाएँ  हिमाचल राज्य  के गुडविल  अम्बैसडर की तरह काम करती हैं और हिमाचल  प्रदेश की  राष्ट्र स्तर पर ईमानदार , मेहनतकश और सीधे सादे इन्सान की छबि  उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हिमचालिओं ने दिल्ली में अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर सफलता की  सीढ़ीओं को चढ़ा है और छोटा सा प्रदेश होने के बाबजूद आज दिल्ली में  हिमाचली सरकारी ,निजी क्षेत्र और कॉर्पोरेट सेकटर में अनेक ऊँचे पदों पर बैठें हैं जोकि प्रदेश के लिए गर्ब की बात है / उन्होंने केन्द्र सरकार के बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए रेलवेज , परिवहन , पर्यटन  क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश को  दी गई सौगात का बिस्तार से जिक्र किया और कहा की केन्द्र सरकार हिमाचल के चहुमुखी विकास के लिए वचनवद्ध है.
इस अवसर पर बोलते हुए शिमला के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केन्द्र सरकार दिल्ली और अन्य महानगरों में बसे हिमाचलियों को पेश आ रही अनेक दिक्क्तों के प्रति संजीदा है और उन्हें हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी. उन्होंने देश के  मेट्रोपॉलिटियन शहरों में हिमाचली सांस्कृतिक केन्द्र खोलने की जरूरत पर बल देते हुए कहा की इससे हिमाचल पर्यटन को बल मिलेगा और प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर /पहाड़ी भाषा  को संजोये रखने में भी मदद मिलेगी.
उन्होंने नई पीड़ी को अपनी जड़ों से जुड़े रहने की सलाह देते हुए कहा की उन्हें अपनी बिरासत पर गर्ब महसूस करना चाहिए.  उन्होंने आपदा  के क्षणों में प्रवासी हिमाचलियों के योगदान को सराहा और कहा की इससे आने बाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी.
सांसदों का स्वागत करते हुए हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन के पदाधिकारियों  ने फेडरेशन की गति बिधिओं के बारे में  बिस्तार से बताया और कहा की फेडरेशन हर परिस्थिति में अपनी मातृभूमि हिमाचल के विकास और उथान के लिए कृत संकल्प रहेगी.
Kritika

Recent Posts

मोदी-बाइडेन वार्ता में उभरे सामरिक संबंध, कई प्रमुख मुद्दों पर मंथन

  समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Modi America visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…

54 mins ago

बिजली के करंट के साथ अब बढ़ेगा पानी का बिल, ग्रामीण इलाकों पर असर

  पहली अक्तूबर से बढ़ेगा रेट,प्रति कनेक्शन प्रतिमाह कटेगा बिल 20 किलो लीटर तक पानी…

1 hour ago

जानें कैसे रहेगा रविवार का राशिफल

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपको कोई शुभ…

2 hours ago

Himachal: भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने लौटाई एमएचए की सिक्योरिटी

  धर्मशाला:जसवां प्रागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने एमएचए की सिक्योरिटी लौटा दी है।…

15 hours ago

शिलाई में सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

  शिलाई में वक्फ बोर्ड व अवैध तरीके से रह रहे लोगों का विरोध Shillai:…

20 hours ago

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

  New Delhi: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को अगले Chief of the Air Staff…

20 hours ago