Follow Us:

10वीं और 12वीं की परीक्षा के सर्टिफिकेट होंगे ऑनलाइन जारी

desk |

हिमाचल की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को अब अपने सर्टिफिकेट के लिए जगह-जगह के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा के सर्टिफिकेट को ऑनलाइन जारी कर रहा है।

हिमाचल बोर्ड अब 10वी और 12वीं के विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट को डिजिलॉकर पर अपलोड करेगा
इसके साथ ही डिजिलॉकर पर डाले गए जाने वाले सर्टिफिकेट पर बारकोड स्कैनर भी उपलब्ध रहेगा, जिसमें हर स्टूडेंट्स की जानकारी उपलब्ध रहेगी।

जानकारी के अनुसार, 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए डिजिलॉकर की सुविधा प्रदान कर दी है।
अब मार्च 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के दौरान शिक्षा बोर्ड जैसे ही रिजल्ट घोषित करेगा तो एक हफ्ते में ही सर्टिफिकेट ऑनलाइन डिजिलॉकर पर उपलब्ध हो जाएंगे।