Follow Us:

चलौंठी में 6 मंजिला मकान में आई दरारें, रात में खाली कराया गया भवन 10 परिवार ठंड में हुए बेघर

➤ 6 मंजिला भवन में आई बड़ी दरारें
➤ 10 परिवारों को रात में करना पड़ा घर खाली
➤ होटल व अन्य मकानों में भी दिखीं दरारें


शिमला। शिमला के चलौंठी क्षेत्र में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक छह मंजिला मकान में अचानक बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने रात करीब 10 बजे भवन को खाली करवाया।

इस मकान में रह रहे 10 परिवारों को कड़ाके की ठंड में अपने घर छोड़कर बाहर निकलना पड़ा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।

इसके बाद साथ स्थित एक होटल और अन्य मकानों में भी दरारें नजर आईं। एहतियात के तौर पर इन भवनों को भी खाली करवाया गया। कुछ समय के लिए सड़क यातायात को भी पुलिस प्रशासन ने बंद कर दिया।

होटल और मकानों में रह रहे लोगों को आसपास के सुरक्षित भवनों में शिफ्ट किया गया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।

गौरतलब है कि भट्टाकुफर से चलौंठी के लिए फोरलेन निर्माण कार्य चल रहा है। टनल निर्माण की वजह से इससे पहले भी कई मकान खतरे की जद में आ चुके हैं और कुछ भवन पहले ही खाली करवाए जा चुके हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दो-तीन दिन पहले घरों में हल्की दरारें नजर आने लगी थीं। इस बारे में फोरलेन निर्माण कंपनी और जिला प्रशासन को भी सूचित किया गया था।

हालांकि कंपनी के कर्मचारियों ने उस समय भवन को सुरक्षित बताया था, लेकिन रात को अचानक बड़ी दरारें आने से लोगों को अपने घर छोड़कर सड़कों पर आना पड़ा

फिलहाल सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।