Follow Us:

चंबा में दो समुदायों में भिड़ंत, देवी-देवताओं को गाली देने के आरोप, भड़के लोगों ने घेरी चौकी, चक्का जाम की चेतावनी

➤ चंबा में दो समुदायों के युवकों में झड़प, सिटी पुलिस चौकी का घेराव
➤ देवी-देवताओं को अपमानित करने का आरोप, हिंदू संगठनों ने दी चक्का जाम की चेतावनी
➤ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी


चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार रात दो समुदायों के युवकों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सिटी पुलिस चौकी का घेराव किया और आरोपी को अपने हवाले करने की मांग की।

सिटी पुलिस के अंदर घुसने का प्रयास करते हुए प्रदर्शनकारी।

सूत्रों के अनुसार, 20 से 25 युवक बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर सुराड़ा मोहल्ले पहुंचे और मंदिर जा रहे तीन युवकों के साथ मारपीट की। इसी दौरान अभिषेक नाम के युवक को गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि मारपीट के दौरान बाइक सवारों ने हथियार लहराए और हिंदू देवी-देवताओं को गालियां दीं।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग पुलिस चौकी के बाहर जुट गए। देर रात तक तीन घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन चला। भीड़ ने पुलिस चौकी में घुसने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। गनीमत रही कि गिरफ्तार आरोपी दूसरे कमरे में था, जिससे किसी बड़ी घटना को टाला जा सका।

चंबा पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन करते हुए स्थानीय लोग।

एसपी विजय सकलानी और एएसपी हितेश लखनपाल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया। फिलहाल चंबा शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

पुलिस ने अब तक अश्मीत खान नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। दो घायल युवकों का इलाज चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।