जिला चंबा के उपमंडल सलूणी में इस साल हो रही रुक-रुक कर बर्फ़बारी से लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पंचायत भांदल के लंगेरा के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फ़बारी से त्रस्त इसी पंचयात के तहत बात अगर लंगेरा गांव कि, की जाए तो यहां के वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग एक महीने से यातायात के लिए यहां सड़क नहीं खुल पाई है।
इससे लोगों में प्रशासन के विरुद्ध काफी रोष है। लोगों का कहना है कि राशन लेने या अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं लेने और इससे भी बड़ी समस्या किसी बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए जान पर खेल कर 10 किलोमीटर का कठिन बर्फबारी में पैदल रास्ता तय करना पड़ रहा है। मरीज को पालकी में ले जाना पड़ता है। जिससे ग्लेशियर आने का भी खतरा बना रहता है। स्थानिय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्दी ही सड़क से बर्फ़ हटाई जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।