चंबा जिले के जाबांज जवान को सेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा। चुराह विधानसभा क्षेत्र के सेइकोठी निवासी मोहम्मद अयूब शेख को मार्च महीने में सेना मुख्यालय में होने वाले समारोह में सेना मेडल से नवाजा जाएगा।
बता दें कि जिला चंबा से संबंध रखने वाले अयूब शेख पिछले तीन सालों से कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होंने कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया था। उनकी इस बहादुरी के लिए उन्हें सेना मेडल से नवाजा जाएगा। चंबा के बहादुर जवान की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।