Follow Us:

चंबा: भरमौर में सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत, दो गंभीर

desk |

बीती रात चंबा के होली(भरमौर) में ऑल्टो के अनियंत्रित होकर रावी नदी में गिर जाने से कार सवार 2 अध्यापकों की मौत हो गई। 2 अन्य शिक्षक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

मृतकों की पहचान दिलीप चंद निवासी सरैणा राख और नवीन कुमार निवासी होली के तौर पर हुई है। नवीन प्राथमिक शिक्षक संघ (पीटीएफ) संघ के प्रधान थे, जिनकी अस्‍पताल ले जाते मौत हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल कमलेश कुमार को चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा रेफर किया गया है, जबकि जर्म सिंह का चंबा में उपचार चल रहा है। इस हादसे के बाद पूरे होली क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

छात्रों की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता से वापिस लौट रहे थे शिक्षक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों शिक्षक सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली में छात्रों की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान खड़ामुकहोली-उतराला सड़क पर क्यारी पुल के समीप हादसा हो गया। इसमें एक टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा।