Follow Us:

तस्करी में महिलाएं भी कम नहीं: चंबा में 1.402 किलो चरस के साथ धरी सलीमा

➤ चंबा में SIU टीम की बड़ी कार्रवाई, महिला तस्कर गिरफ्तार
➤ बिना नंबर प्लेट स्कूटी से 1 किलो 402 ग्राम चरस बरामद
➤ चंबा–तीसा मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई आरोपी


चंबा: नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में चंबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। SIU टीम ने चंबा–तीसा मार्ग पर कंदला क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक महिला को 1 किलो 402 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट की स्कूटी को जांच के लिए रोका गया। संदेह के आधार पर जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो डिकी से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।

गिरफ्तार महिला की पहचान सलीमा पत्नी आयूब खान, निवासी गांव गुवाडा डा, डाकघर नकरोड़, तहसील चुराह, जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से साफ है कि नशा तस्करी में महिलाओं की संलिप्तता भी लगातार सामने आ रही है।