Follow Us:

शिमला राम मंदिर में चंब्याली धाम का आयोजन चंब्याली गानों पर थिरके लोग

डेस्क |

शिमला में रह रहे चम्बा के लोगों के लिए रविवार को चंब्याली धाम का आयोजन राम मंदिर में चंबा मिलेनियम पीपल सोसायटी द्वारा किया गया। जिसमें काफी तादात में शिमला में रह रहे चंबा के लोगों ने हिस्सा लिया और धाम का लुत्फ उठाया।धाम बनाने के लिए चम्बा के।मशहूर बोटी बिंदु चम्बा से लाए गए थे।इस मौके पर पूर्व में मंत्री रहे हर्ष महाजन पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे । इस दौरान चंब्याली गानों पर लोग थिरकते हुए नजर आए। इस आयोजन का मकसद शिमला में रह रहे चंबा के लोगो को एक मंच पर एकत्रित करना और आपस में मेल मिलाप को बढ़ावा देना है।

चंबा मिलेनियम पीपल्स सोसाइटी के अध्यक्ष उपेंद्र मनकोटिया ने कहा कि सोसाइटी लंबे समय से शिमला में और चंबा के क्षेत्र में लोगों केहित के लिए कार्य कर रही है । सुसाईटी का गठन 2013 में शिमला में किया गया था इस सुसाईटी की राज्य इकाई शिमला में और जिला इकाई चंबा में स्थित है यह सुसाईटी समय-समय पर चंबा के हित के मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाने का कार्य करती आ रही है सुसाईटी 2014 से हर साल चंबा में निशुल्क हृदय रोग संबंधी चिकित्सा शिविर का आयोजन करती आ रही है।

आज राम मंदिर में शिमला में रह रहे लोगों के लिए चंब्याली धाम का आयोजन किया गया जिसमें 1000 से अधिक लोगों ने शिरकत की और धाम का लुफ्त उठाया इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिमला में रह रहे चंबा वासियों को एक मंच पर एकत्रित करना और आपस में मेल मिलाप बढ़ाना है उन्होंने कहा कि सुसाईटी चंबा के लोगों के हितों के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी।

इस आयोजन करने में सोसाइटी के महासचिव कपिल कोषाध्यक्ष अनूप , विनीत सैगल सचिव भुवनेश पूरी उपाध्यक्ष ओरखास कर सोसाइटी के साथ लंबे समय से जुड़े डॉ राजीव मरवाह ओर चम्बा की सोसायटी की टीम का बड़ा योगदान रहा है,आने वाले समय मे भी सोसाइटी द्वारा शिमला में कार्यकार्यो का आयोजन किया जाएगा।