Follow Us:

मुख्यमंत्री समेत अन्य ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

डेस्क |

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विजय दिवस पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इन वीर सपूतों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इन बहादुर जवानों की स्मृति में हर वर्ष 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है। उन्होंने प्रदेशवासियों की ओर से शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की भावी पीढ़ियों के लिए वे प्रेरणास्रोत हैं।

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए कारगिल में अदम्य साहस का परिचय देने वाले भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और प्रदेश के 52 वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनके बलिदान को देश सदैव याद रखेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के बहादुर सैनिकों का साहस व देशभक्ति, निःस्वार्थ राष्ट्र सेवा की सच्ची भावना को दर्शाता है।

 

कारगिल के वीर योद्धाओं को केलांग में किया नमन, उपायुक्त राहुल कुमार ने दिलवाई शपथ

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग सम्मेलन कक्ष में एक सादे समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को उपायुक्त राहुल कुमार ने प्रतिज्ञा दिलाकर 2 मिनट का मौन रखकर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
उपायुक्त ने प्रतिज्ञा दिलवाई की हम कारगिल युद्ध के उन वीर शहीदों, जिन्होंने देश की अखण्डता व सम्मान की रक्षा हेतु अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुये, अपने प्राण न्यौछावर किये हैं, उनकी पुनीत स्मृति एवं शौर्य को नमन करते हुए प्रतिज्ञा करते हैं कि, देश के गौरवमय इतिहास की रक्षा हेतु, पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे।
उपायुक्त राहुल कुमार ने यह भी कहा कि भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ।
उपायुक्त ने कहा की हिमाचल के वीर जवानों ने भी इस युद्ध में ‘पहाड़’ जैसा शौर्य दिखाया और हिमाचल के 52 वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया |
उन्होंने कहा कि पूरा देश आज नमन कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है इस युद्ध में देश के 527 जवानों ने बलिदान दिया था। छोटे से राज्य हिमाचल के 52 वीरों ने भी अपने प्राण न्यौछावर करके अदम्य साहस व शौर्य दिखाया था।
इस अवसर पर एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे.