Follow Us:

मुख्यमंत्री ने शिमला में जलाया रावण, रावण मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलों को लगाई आग

पी. चंद, शिमला |

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक जाखू मंदिर में दशहरा 45 फुट के रावण सहित मेघनाद, और कुंभकरण के चालीस-चालीस फुट के पुतलों का दहन किया गया। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिमोट का बटन दबाकर रावण का दहन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है प्रदेश में युवाओं में नशा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिस पर सभी लोगों को इकट्ठा होकर काम करने की जरूरत है ताकि प्रदेश में बढ़ रही इस बुराई का भी अंत हो सके। मुख्यमंत्री ने दिवाली पर लोगों से कम से कम पटाखे फोड़ने की अपील की है जिससे प्रदूषण में कमी हो सके।

रावण का दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के इस उत्सव में भारी संख्या में लोगों पुतले को जलता देखने के लिए जुटे थे। रावण की पुतले को आग लगते ही पठाखों के फुटने और आतिशबाजियों के चलने का दौर जमकर चला।