Follow Us:

मंडीः ये हैं सरकारी स्कूल के हालात, कीचड़ भरा पानी पी रहे बच्चे

नवनीत बत्ता |

मुख्यमंत्री के गृह जिले मंडी के गांव में नाचन पाठशाला में आजकल हालात बेहद खराब हैं। एक ओर जहां सरकार स्वच्छ भारत और पानी पर अरबों रुपये खर्च कर रही है वहीं धरातल पर स्थिति बिलुकल भी ठीक नहीं है। पिछले कई दिनों से राजकीय केंद्रीय पाठशाला के छात्र अचानक बीमार होने लगे तो अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से बात की, लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।

जब राइट यूनिट नाचन के अध्यक्ष स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पानी की टंकी में कीचड़ भरा हुआ है जिसके चलते बच्चे बीमार हो रहे हैं। अध्यक्ष ने स्कूल प्रशासन से बात की और खुद टंकी साफ करने लग गए। यह बेहद शर्मनाक है कि आज स्वच्छ भारत के नाम पर बड़ी बड़ी रैलियां निकालने वाले स्कूल केवल रैलियों तक सीमित रह गए है। जबकि सरकार को चाहिए कि तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करे और स्कूल में स्वच्छता की जांच करवाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना घटे।