Categories: हिमाचल

चिंतपूर्णी नवरात्र मेला 17 से 24 अक्तूबर तक, लंगरों के आयोजन को लेकर सरकार से होगी चर्चा: DC

<p>डीसी ऊना संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी अश्विन&nbsp;नवरात्र मेला 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को डीसी ने बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एसडीएम अंब को मेला अधिकारी, डीएसपी अंब को पुलिस मेला अधिकारी और बीएमओ अंब को बतौर मेला चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है।&nbsp;</p>

<p>उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और होमगार्ड के पर्याप्त जवानों की तैनाती की जाएगी। धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाले लंगर के आयोजन को लेकर अभी फैसला नहीं किया गया है। इस संबंध में पहले प्रदेश सरकार से चर्चा की जाएगी, उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा। इसी प्रकार अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू करने पर सरकार का फैसला आने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।&nbsp;</p>

<p>डीसी ने कहा कि भारी वाहनों की पार्किंग समनोली बाईपास पर होगी, जबकि छोटे वाहनों के लिए एडीबी भवन की पार्किंग में व्यवस्था रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आग इत्यादि की घटना से निपटने के लिए अग्रिशमन वाहन भी तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थाई शौचालय भी स्थापित होगें। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे खराब सड़कों की व्यवस्था को दुरूस्त रखें और स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से प्लास्टिक सामग्री व अतिक्रमण हटाने तथा बाजार की नालियों की सफाई के लिए सहयोग देने की अपील की गई।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>प्रसाद और नारियल चढ़ाने पर रहेगा प्रतिबंध</strong></span></p>

<p>डीसी ने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं के प्रसाद, नारियल और झंडा इत्यादि चढ़ाने के अतिरिक्त ढ़ोल नगाडे, लाउड स्पीकर और चिमटा इत्यादि बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा और इसके लिए मुबारिकपुर से भरवाईं तक हिन्दी व पंजाबी भाषा में होर्डिंग लगाए जाएंगे। साथ ही पैंफलेट्स वितरित किए जाएंगे और सोशल मीडिया पर भी विशेष प्रचार अभियान छेड़ा जाएगा। उन्होंने मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>मेले के दौरान लगेंगे विशेष चिकित्सा कैंप</strong></span></p>

<p>संदीप कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिंतपूर्णी सदन के साथ-साथ शंभू बैरियर पर पर्ची काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सुविधा एवं निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएगी। डीसी ने मेले के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ और साफ-सुथरा पेयजल मुहैया करवाने के लिए आईपीएच विभाग को पेयजल स्रोतों की समुचित साफ-सफाई व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। साथ ही इस दौरान साफ-सफाई सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए गए।&nbsp;</p>

<p>उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों से मेले के सफल आयोजन के लिए अपना हरसंभव सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेला श्रद्धालुओं से ही होता है, ऐसे में मां के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले, इस दिशा में सभी विभाग अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करें। वहीं, बैठक में एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मेले के दौरान अफवाहों को रोकने के लिए तथा सही जानकारी श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए पुलिस एक विशेष सोशल मीडिया सेल भी बनाएगी।&nbsp;</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>डीसी और एसपी ने चिंतपूर्णी में किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण</strong></span></p>

<p>बैठक के बाद डीसी और एसपी ने चिंतपूर्णी मंदिर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सबसे पहले अधिकारियों ने शंभू बाईपास पर दर्शन पर्ची काउंटर के लिए इंतजाम देखे । इस दौरान डीसी ने स्वयं एक पर्ची कटवाई और काउंटर पर बैठे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद डीसी संदीप कुमार ने तलवाड़ा बाईपास शंभू बैरियर पर पार्किंग के लिए जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने भूमि मालिक के साथ बात की और शीघ्र ही इस जमीन को लेकर कोई निर्णय लेने का आश्वासन दिया। पिछले काफी समय से तलवाड़ा बाईपास शंभू बैरियर पर बाहरी राज्यों से आने वाले श्रदालुओं की गाड़ियों को लेकर पार्किंग बनाए जाने की मांग लोग उठाते रहे हैं, ताकि यहां लोगों को पार्किंग की सुविधा मिल सके क्योंकि भीड़ वाले दिन व नवरात्रों में तलवाड़ा से आने वाले लोगों को मंदिर दर्शन करने से पहले शंभू बैरियर पर ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ता है।</p>

Samachar First

Recent Posts

Himachal Non-Board Exam Dates: जानें छठी और सातवीं की पूरी डेटशीट

Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…

50 minutes ago

मंगलवार और शनिवार के उपाय: कर्ज से मुक्ति के जानें चमत्कारी समाधान

कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…

2 hours ago

मंगलवार के दिन किस राशि को मिल सकती है सफलता

दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…

2 hours ago

शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की तैयारी,मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव होंगे

Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…

2 hours ago

गगल एयरपोर्ट विस्तार: हाईकोर्ट ने प्रभावितों को भूमि से न हटाने का आदेश

Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…

14 hours ago

दडूही पंचायत के ग्रामीण बोले, “नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहते”

Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के  ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…

17 hours ago