Categories: हिमाचल

चिंतपूर्णी नवरात्र मेला 17 से 24 अक्तूबर तक, लंगरों के आयोजन को लेकर सरकार से होगी चर्चा: DC

<p>डीसी ऊना संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी अश्विन&nbsp;नवरात्र मेला 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को डीसी ने बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एसडीएम अंब को मेला अधिकारी, डीएसपी अंब को पुलिस मेला अधिकारी और बीएमओ अंब को बतौर मेला चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है।&nbsp;</p>

<p>उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और होमगार्ड के पर्याप्त जवानों की तैनाती की जाएगी। धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाले लंगर के आयोजन को लेकर अभी फैसला नहीं किया गया है। इस संबंध में पहले प्रदेश सरकार से चर्चा की जाएगी, उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा। इसी प्रकार अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू करने पर सरकार का फैसला आने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।&nbsp;</p>

<p>डीसी ने कहा कि भारी वाहनों की पार्किंग समनोली बाईपास पर होगी, जबकि छोटे वाहनों के लिए एडीबी भवन की पार्किंग में व्यवस्था रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आग इत्यादि की घटना से निपटने के लिए अग्रिशमन वाहन भी तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थाई शौचालय भी स्थापित होगें। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे खराब सड़कों की व्यवस्था को दुरूस्त रखें और स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से प्लास्टिक सामग्री व अतिक्रमण हटाने तथा बाजार की नालियों की सफाई के लिए सहयोग देने की अपील की गई।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>प्रसाद और नारियल चढ़ाने पर रहेगा प्रतिबंध</strong></span></p>

<p>डीसी ने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं के प्रसाद, नारियल और झंडा इत्यादि चढ़ाने के अतिरिक्त ढ़ोल नगाडे, लाउड स्पीकर और चिमटा इत्यादि बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा और इसके लिए मुबारिकपुर से भरवाईं तक हिन्दी व पंजाबी भाषा में होर्डिंग लगाए जाएंगे। साथ ही पैंफलेट्स वितरित किए जाएंगे और सोशल मीडिया पर भी विशेष प्रचार अभियान छेड़ा जाएगा। उन्होंने मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>मेले के दौरान लगेंगे विशेष चिकित्सा कैंप</strong></span></p>

<p>संदीप कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिंतपूर्णी सदन के साथ-साथ शंभू बैरियर पर पर्ची काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सुविधा एवं निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएगी। डीसी ने मेले के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ और साफ-सुथरा पेयजल मुहैया करवाने के लिए आईपीएच विभाग को पेयजल स्रोतों की समुचित साफ-सफाई व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। साथ ही इस दौरान साफ-सफाई सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए गए।&nbsp;</p>

<p>उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों से मेले के सफल आयोजन के लिए अपना हरसंभव सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेला श्रद्धालुओं से ही होता है, ऐसे में मां के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले, इस दिशा में सभी विभाग अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करें। वहीं, बैठक में एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मेले के दौरान अफवाहों को रोकने के लिए तथा सही जानकारी श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए पुलिस एक विशेष सोशल मीडिया सेल भी बनाएगी।&nbsp;</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>डीसी और एसपी ने चिंतपूर्णी में किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण</strong></span></p>

<p>बैठक के बाद डीसी और एसपी ने चिंतपूर्णी मंदिर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सबसे पहले अधिकारियों ने शंभू बाईपास पर दर्शन पर्ची काउंटर के लिए इंतजाम देखे । इस दौरान डीसी ने स्वयं एक पर्ची कटवाई और काउंटर पर बैठे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद डीसी संदीप कुमार ने तलवाड़ा बाईपास शंभू बैरियर पर पार्किंग के लिए जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने भूमि मालिक के साथ बात की और शीघ्र ही इस जमीन को लेकर कोई निर्णय लेने का आश्वासन दिया। पिछले काफी समय से तलवाड़ा बाईपास शंभू बैरियर पर बाहरी राज्यों से आने वाले श्रदालुओं की गाड़ियों को लेकर पार्किंग बनाए जाने की मांग लोग उठाते रहे हैं, ताकि यहां लोगों को पार्किंग की सुविधा मिल सके क्योंकि भीड़ वाले दिन व नवरात्रों में तलवाड़ा से आने वाले लोगों को मंदिर दर्शन करने से पहले शंभू बैरियर पर ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ता है।</p>

Samachar First

Recent Posts

रेणुका विधानसभा क्षेत्र को उप मुख्यमंत्री का तोहफा, 2.40 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

नाहन। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधान सभा…

2 hours ago

जानें कौन सी योजना देगी 1% ब्याज पर 20 लाख का शिक्षा ऋण

  Shimla: डॉ. वाईएस परमार ऋण योजना को विस्तार सुक्‍खू सरकार ने विस्‍तार दिया है।…

2 hours ago

28 सितंबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन, फैसला न आने पर जेल भरो आंदोलन

  Shimla: संजौली अवैध मस्जिद विवाद शांत नहीं हुआ है। 28 सितंबर को देवभूमि संघर्ष…

3 hours ago

कंगना का कांग्रेस पर करारा वार: कांग्रेस को बच्चे पालने का शौक, पप्पू और बहन की हरकतें बचकानी

  Mandi: मंडी के गोहर में एक कार्यक्रम में सांसद कंगना ने कांग्रेस के शीर्ष…

3 hours ago

पीएम मोदी कर रहे बदनाम, हिमाचलआर्थिक तंगी से नहीं जूझ रहा: डिप्टी सीएम

  Sirmour: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश…

4 hours ago

स्वच्छ रहेगा घर, नगर व पंचायत तभी तो स्वस्थ रहेगा इंसान: उषा बिरला

  Hamirpur: ग्राम पंचायत दडूही में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा…

5 hours ago