Follow Us:

चिड़गांव में हादसा, कार पब्बर नदी में गिरी, तीन की मौत

चिड़गांव में दर्दनाक हादसा, कार पब्बर नदी में समाई
कार में सवार चार में से तीन लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
स्थानीय लोगों व प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू अभियान


हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत चिड़गांव क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में जा गिरी। इस मर्मांतक हादसे में कार में सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पब्बर नदी का तेज बहाव रेस्क्यू को चुनौतीपूर्ण बना रहा था लेकिन प्रयासों के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला गया और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चिड़गांव से रोहड़ू की ओर जा रही थी कि अचानक एक मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे गहरी खाई से होते हुए पब्बर नदी में गिर गया

हादसे में मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन सभी स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम और शिनाख्त प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों की फिसलन और भूस्खलन जैसी स्थितियों से सतर्क रहने की अपील की गई है।