प्रदेश के बागवानों से करोड़ों की ठगी करने वाले आढ़तियों और लदानियों पर सीआईडी ने शिकंजा कस दिया है। एसआईटी ने सोमवार को सोलन, परवाणू और दिल्ली के आधा दर्जन आढ़तियों और लदानियों को मुख्यालय में पेश होने के निर्देश दिए हैं। इनके पतों पर नोटिस भी भेजे गए हैं। मुख्यालय में पेश न होने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी की कवायद शुरू की जाएगी।
दरअसल, बागवानों से ठगी के मामले की जांच के लिए डीजीपी सीताराम मरडी ने एएसपी वीरेंद्र कालिया की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की थी। इस कमेटी ने रकम न लौटाने पर अब तक एक दर्जन लदानियों और आढ़तियों को गिरफ्तार किया है। करीब ढाई करोड़ से ज्यादा की रकम लौटाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कालिया कहते हैं कि चूंकि बड़ी संख्या में बागवानों से उधार के बहाने सेब ले जाकर लदानी और आढ़ती गायब हो गए या पैसे नहीं दिए। अब ऐसे पुराने मामलों की भी जांच की जा रही है। बागवानों से ठगी के संबंध में करीब 90 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। इन सभी मामलों की जांच की जा रही है।