Follow Us:

श्री नैना देवी मंदिर का सर्कुलर रोड बहाल हुआ, लैंडस्लाइड के कारण हुआ था बंद

सुनिल, बिलासपुर |

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर का सर्कुलर रोड अब पूरी तरह से आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। हालांकि गत सुबह भारी लैंडस्लाइड बरसात के चलते मलबा गिरने से यह रोड बंद हो गया था लेकिन लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई करते हुए इस रोड पर से मलवा हटा दिया है।

वहीं अब यह रोड श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है इस रोड के खोलने से हम श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है हलाकि पर्यटन  विभाग के द्वारा बनाया गया यह रोड मंदिर न्यास के अधीन है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अछरू राम   और कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि यह रोड लोक निर्माण विभाग के द्वारा खोला गया है और jcb मशीन लगाकर के सारा मलवा हटा दिया गया है।

 उन्होंने बताया कि लोकनिर्माण बिभाग की हर सड़क पूरी नजर है अगर कोई भी सड़क  नैना देवी की बंद होती है तो उसे तुरंत बहाल  कर दिया जाता है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।