धर्मशाला के क्षेत्रीय अस्पताल में ऑपेरशन थियेटर की सालों से बहुत ही दयनीय स्थिति रही है परन्तु अब जल्द ही अच्छे दिन आएंगे। धर्मशाला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में रंग-रोगन सहित मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है। इसमें गायनी वार्ड के लेबर रूम की व्यवस्था को भी अच्छा किया जा रहा है, जिससे आगामी समय में अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को अति दयनीय हालत में चल रहे ओटी में सुधार देखने को मिलेगा।
स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अस्पताल में कायाकल्प की टीम सहित अन्य टीमों ने भी दौरा किया था। जहां ऑपरेशन थियेटर की खस्ता हालत को देखते हुए उसमें सुधार करने के सख्त निर्देश जारी किए थे। इसके आधार पर ही धर्मशाला अस्पताल प्रबंधन ने साढ़े आठ लाख रुपए के खर्च से ऑपेरशन थियेटर का मरम्मत कार्य और रंग-रोगन करवाया है। वहीं, एमएस धर्मशाला डा. दिनेश महाजन ने बताया कि अस्पताल के ऑपेरशन थियेटर में मरम्मत कार्य किया जा रहा है।