Follow Us:

डॉ. लोकेंद्र शर्मा को क्लीन चिट, फिर बने डीडीयू अस्पताल के MS

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर और दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला द्वारा आत्महत्या के बाद कार्यकारी एमएस डॉ. लोकेंद्र शर्मा को चार्जशीट किया गया था। उनके खिलाफ बनाई गई चार्जशीट में कुछ नहीं निकला है। इसलिए उन्हें दोबारा से डीडीयू में एमएस के पद पर तैनात किया गया है।

गौर रहे कि डीडीयू अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला ने 23 सितंबर 2020 को अस्पताल की तीसरी मंजिल पर फंदा लगाकर जान दे दी थी। जिसकी गाज़ एमएस पर गिरी थी। हालांकि उस वक़्त डॉ लोकेन्द्र के घर में मातम था और वह ड्यूटी पर भी नहीं थे बाबजूद इसके उन्हें पद से हटा दिया गया। उनके ख़िलाफ़ चार्जशीट भी बनाई गई। लेकिन एक साल के बाद डॉ लोकिन्द्र को फ़िर से डीडीयू का एमएस बनाया गया है। इसके बाद यही सवाल उठ रहे हैं कि उस वक़्त उनके ख़िलाफ़ क्या साजिश की गई थी।