ये फोटोग्राफ पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को धार देने के लिए खिंचवाई गई हैं। लेकिन, इस मुहिम के लिए झाड़ू लगाने वालों की मानसिकता क्या है… यह फोटोग्राफ में आपको बाखूबी दिखाई दे रहा होगा। ज़मीन पर कारपेट बिछा है। उस पर गंदगी का कोई निशान नहीं है और जनाब लोग उसी परा झाड़ू मारकर ग़जब का संदेश दे रहे हैं।
यह तस्वीर कांगड़ा के फतेहपुर में आयोजित एक कार्यक्रम की है। फतेहपुर की पंचायत धमेटा के मकड़ स्थित शीतल पैलेस में विकास खंड ने एक कार्यक्रम आयोजित करवाया। इसमें पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को गति देने का संदेश दिया गया। क्षेत्र के बीडीयो अरविंद गुलेरिया और पूर्व राज्यसभा बीजेपी सांसद कृपाल परमार ने झाड़ू लगाए। और कैसे लगाए यह आपको दिखाई दे ही रहा है।
कायदे से आप देखेंगे को सफाई तो कुछ हुई नहीं। हां, सफाई के नाम पर लंबे-चौड़े उपदेश और भाषण खूब दिए गए। वैसे लगता है देश में सभी काम भाषण से ही हो जाते हैं।