Follow Us:

ऊना में क्लर्क ने 6 हजार के लिए बेचा अपना ईमान

desk |

हिमाचल के ऊना जिले में एक क्लर्क ने 6 हजार के लिए अपना ईमान बेच दिया और अपनी नौकरी को भी खतरे में डाल लिया है। हुआ यूं कि टाहलीवाल नगर पंचायत में क्लर्क अशोक कुमार ने 3 लाख के पेंडिंग बिल के भुगतान के लिए ठेकेदार से घूस मांगी थी।

सोमवार को स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने क्लर्क को रंगे हाथ धर दबोचा है। यशपाल की गुप्त शिकायत पर क्लर्क अशोक को रकम के साथ पकड़ा है।

अशोक तीन साल से नगर पंचायत टाहलीवाल में तैनात है और मंडी के सुंदरनगर का निवासी है। इस पूरे प्रकरण की कार्रवाई Dsp विजिलेंस ऊना कुलविंदर सिंह की अगुवाई में की गई है।