Follow Us:

रैली के बाद बिगड़ा धर्मशाला का मौसम, CM ने मांगी थी इंद्रु नाग में मन्नत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली के बाद से धर्मशाला में मौसम ने करवट बदल ली है। दोपहर तक खिली धूप में जैसे ही रैली समाप्त हुई तो यहां धौलाधार की पहाड़ियां बादलों से ढक गई। उम्मीद की जा रही है कि यहां जल्द ही बारिश हो सकती है।

मौसम में अचानक आए इस बदलाव को मुख्यमंत्री के इंद्रु नाग दौरे से भी जोड़कर भी देखा जा सकता है। क्योंकि रैली से पहले बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इंद्रु नाग पहुंचे थे। यहां उन्होंने पीएम मोदी की रैली के सही होने और मौसम के साफ रहने की कामना की थी। अब जैसे ही रैली ख़त्म हुई तो मौसम ख़राब हो गया है।

आपको बता दें कि धर्मशाला में किसी भी तरह के बड़े प्रोग्राम से पहले नेता इंद्रु नाग मंदिर में जरूर कामना करते हैं। माना जाता है कि देवता इंद्रु नाग को धर्मशाला के लिए बारिश का देवता माना जाता है और यहां किसी भी बड़े प्रोग्राम से पहले उन्हें मनाया जाता है।