<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग हिमकेयर योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण के अंतिम दो दिन बचे हैं इसलिए लोग जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाएं और इस योजना का लाभ उठाएं।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>कया हैं इस योजना के लाभ-</strong></span></p>
<p>इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का उपचार निशुल्क किया जाता है। यही नहीं यह सुविधा कुछेक निजी अस्पतालों में भी शुरू करवाई गई है। ऐसे में जो योजना के पात्र व्यक्तियों का उपचार निजी अस्पतालों में भी निशुल्क होगा। केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में शुरू की गई ‘‘आयुष्मान भारत’’ योजना के अंतर्गत प्रदेश में शेष बचे परिवारों को 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुरक्षा सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने ‘‘हिमकेयर योजना’’ को शुरू किया है। इस योजना में 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुरक्षा सुविधा बिना किसी इंश्योरैंस प्रीमियम के प्रदान की जाएगी।</p>
<p>हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश में हिमकेयर योजना का आरंभ 1 जनवरी, 2019 को किया गया था। आचार संहिता लागू होने के कारण इस योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने का कार्य बीते 29 अप्रैल, 2019 को चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत कार्ड बनाने का कार्य बंद कर दिया था। अब योजना के अंतर्गत पुनः नए कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया है। हिमाचल सरकार ने जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए अब हिमकेयर के अंतर्गत पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 जुलाई, 2019 तक बढ़ा दी है। पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई थी। अब तक 4.34 लाख परिवारों को इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को छूट…</strong></span></p>
<p><br />
हिमकेयर योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा प्रीमियम की दरें निर्धारित की गई हैं। इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे (बी.पी.एल.) पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी वाले (जोकि आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत नहीं है) और मनरेगा के अंतर्गत जिन्होंने बीते वर्ष 50 दिन या उससे अधिक कार्य किया है, से प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ता, मिड-डे मील कार्यकर्ता, दिहाड़ीदार ( सरकारी, स्वायत्त संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी), अनुबंध कर्मचारी और आउटसोर्स कर्मचारी से केवल 365 रुपए और उपरोक्त के अतिरिक्त जो व्यक्ति नियमित सरकारी कर्मचारी या सेवानिवृत कर्मचारी नहीं है, केवल 1000 रुपए देकर योजना के अंतर्गत कार्ड बनवा सकते हैं।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>पंजीकरण करवाने के लिए ये दस्तावेज जरूरी</strong></span></p>
<p>हिमकेयर योजना के अंतर्गत लोकमित्र केंद्र/कॉमन सर्विस सेंटर नामांकन करने और निर्धारित दस्तावेज को अपलोड करने के लिए लाभार्थी को प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपए का शुल्क अदा करना होगा। पंजीकरण करवाने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड व संबंधित विभाग से प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3453).jpeg” style=”height:913px; width:670px” /></p>
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…