मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुबह अपने सरकारी निवास ओक ओवर से "पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ" अभियान को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 27 मई से लेकर 2 जून तक पॉलीथिन उन्नमूलन सप्ताह मनाया जा रहा है।
इस अभियान से शिमला के स्कूलों के करीब 650 छात्र शहर की11रूटों पर पॉलिथीन को हटाने के संदेश के साथ साथ सफाई भी करेंगे। छोटा शिमला, खलीनी, न्यू शिमला, चौडा मैदान, विकासनगर, कसुम्पटी, टूटीकंडी, लक्कड़ बाज़ार, मालरोड, संजौली और जाखू रूटों पर पर्यावरण बचने और पॉलीथिन हटाने के संदेश को लेकर ये स्कूली बच्चे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जागरूक करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी प्रदेश हिमाचल पॉलिथीन फ्री राज्य है। लेकिन कुछ लिफ़ाफ़ा बंद वस्तुओं के पॉलीथीन इधर-उधर बिखरे रहते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए इसको हटाना जरूरी है। ताकि पहाड़ों को साफ सुथरा रखा जा सके।