Follow Us:

ज्वालामुखी में CM ने किया उद्घाटन, अभी भी लटका है नए नगर परिषद भवन में ताला

मनोज धीमान |

ज्वालामुखी विधानसभा के दौरे पर योजना बोर्ड उपाध्यक्ष विधायक रमेश धवाला के हल्के में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 18 फरवरी को यहां जनता को करोड़ों रुपए से नवनिर्मित बहुमंजिला नगर परिषद के भवन की ज्वालामुखी मुख्य मंदिर मार्ग पर सौगात दी वहीं अब इस बहुमंजिला भवन में उद्घाटन के बाद भी ताला लटका हुआ है जिससे जनता में रोष है।

हैरत की बात है कि जहां स्थानीय व्यापारी और श्रद्धालु मुख्य मंदिर मार्ग ज्वालामुखी पर बने इस बहुमंजिला भवन में कार्य करवाने के लिए जा रहे हैं तो उन्हें भी वहां पर ताला लटका हुआ देखकर वापस लौटना पड़ रहा है।

पूर्व पार्षद सूक्ष्म सूद का कहना है कि जब मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी वासियों को यह सौगात दी है तो नगर परिषद के अधिकारी इस भवन का ताला खोल कर जनता को राहत क्यों नहीं दे रहे हैं। रैन बसेरे से कार्यालय को शिफ्ट क्यों नहीं किया गया। जिससे प्रदेश सरकार की साख जनता में खराब हो रही है।

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी कंचन वाला ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही हाउस की बैठक के बाद रेन बसेरे से मंदिर मार्ग पर बने नए भवन में नगर परिषद कार्यालय को शिफ्ट कर दिया जाएगा।