Follow Us:

CM जयराम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, अधिकारियों को दिए ये आदेश

समाचार फर्स्ट |

प्रदेश भर में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान और आपदा जैसी स्थिति से निपटने के लिए सीएम जयराम ने आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में पीडब्ल्यूडी, आईपीएच, विद्युत बोर्ड और मौसम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में सीएम ने कई निर्देश दिए जिसमें जानमाल के नुकसान की भरपाई जल्द करना खासकर महत्व रखता है। सीएम ने बारिश, बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति जल्द सामान्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विशेषकर राष्ट्रीय उच्च मार्गों और दूसरे व्यस्त सड़कों पर यातायात नियमित करने के लिए कदम उठाने को कहा है।

सीएम ने लोक निर्माण विभाग को भू-स्खलन के कारण प्रभावित सड़कों को बहाल करने के लिए और अधिक मशीनरी लगाने के भी निर्देश दिए। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को जल आपूर्ति योजनाओं को तुंरत बहाल करने और राज्य विद्युत बोर्ड को तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए।