मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को किन्नौर जिला के रिकांगपिओ दौरे पर पहुंचे। सीएम ने यहां 54 करोड़ 19 विकास परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया और विपक्ष पर भी जमकर बरसे। सीएम ने कहा कि विपक्ष कहता है कि सीएम हेलिकॉप्टर में घूमते रहते हैं लेकिन अगर मैं कहीं जाता हूं तो विकास को गति देने लिए व्यवस्था के अनुरूप जाता हूं।
सीएम ने मुकेश अग्निहोत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘हमारा एक नेता है कांग्रेस पार्टी का उसको लगता है उसके टब्बर (परिवार) का हेलिकॉप्टर लेकर जा रहा हूं। रोज अपना बोलता रहता है। कई बार सत्ता की भूख आदमी को दिमाग को बर्बाद कर देती है। आप देख सकते हैं कि मैं पिछले 4 साल से प्रदेश की सेवा ईमानदारी से करने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन कुछ लोग इस प्रकार की बातें करते हैं। इसका जवाब वक्त पर दिया जाएगा।’
सीएम ने आगे कहा, ‘कांग्रेस कहती है कि हम जयराम की सारी योजनाओं को बदल देंगे। हमने 60 साल के बुजुर्गों के लिए पेंशन का प्रावधान किया। कांग्रेस 40 साल तक सत्ता में रही वह 4 लाख लोगों को पेंशन देती थी तो मैं आज 7 लाख लोगों को पेंशन दे रहा हूं। वह इसपर 400 करोड़ रुपये खर्च करते थे तो मैं इसपर 1300 करोड़ रूपये खर्च कर रहा हूं। इसलिए आप खुद सोचें की ऐसे लोगों के बारे में क्या करना है। वे लोग जो अभी सत्ता में नहीं है और धमकी दे रहे हैं कि हमारी स्कीमें बंद करेंगे, लेकिन हमने बीते साढ़े 4 साल में कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया। ‘
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेता विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कांग्रेस का एक आदमी एक नेता जिसको आजकल दौरा पड़ रहा है मुझे कहता है कि सीएम पिछले 4 साल से ओक ओवर में है। मैंने उसको कहा कि क्या ओक ओवर तुम्हारे खानदान का है जो इस पर मैंने कब्जा कर रखा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री का आवास है जहां मुख्यमंत्री का आवास होगा वहीं मुख्यमंत्री रहेगा।
वीरभद्र सिंह भी वहां रहे या नहीं रहे लेकिन ओक ओवर उनका कार्यालय तो था। धूमल रहे, शांता रहे, डॉ, वाई एस परमार रहे। लेकिन वो तो ऐसा बोलता है जैसे ओक ओवर उनका पुशतैनी मकान है जिसमें मैं रह रहा हूं। कहते हैं चार साल हो गए लेकिन मैं कहता हूं की 4 साल क्या 5 साल पूरे करूंगा और अगले 5 साल के लिए फिर आऊंगा। नेता विपक्ष ये गलतफेहमी निकाल दें। सीएम ने कहा कि ‘ना राज बदलेगा ना ताज बदलेगा इस बार सिर्फ रिवाज बदलेगा’। ये हमने बात कही है और इसको पूरा करके रहेंगे। क्योंकि देश को पीएम मोदी की जरूरत है और हमको उनके साथ मिलकर चलना है। इसलिए हमें आप सब लोगों के सहयोग की जरूरत है। ‘