<p>लोकसभा चुनाव से पहले सीएम जयराम ठाकुर मौजूदा सांसद के गृहक्षेत्र को करोड़ों की सौगातें देकर यहां की जनता को लुभा गए। रविवार को सीएम जयराम ठाकुर ने जोगिंद्रनगर में आयोजित जनसभा में घोषणाओं की झड़ी लगा दी।</p>
<p>सबसे पहले उन्होंने उहल परियोजना का जिक्र किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले उहल परियोजना का लोकार्पण कर दिया जाएगा। इस परियोजना का प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा। जयराम ठाकुर ने बताया कि उन्होंने विभाग को इस परियोजना को लोकसभा चुनावों से पहले तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं ताकि इसका जल्द से जल्द लोकापर्ण करके इसे जनता को समर्पित किया जा सके।</p>
<p>जयराम ठाकुर ने जोगिंद्रनगर में एचआरटीसी की डिपो खोलने की घोषणा की, लेकिन यह डिपो तभी खोला जाएगा जब यहां पर जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं उन्होंनें जोगिंद्रनगर में आईपीएच का डिविजन कार्यालय, यहां निजि क्षेत्र में चल रहे बी. फार्मा कॉलेज को सरकार के अधीन लेने की घोषणा भी की।</p>
<p>साथ ही उन्होंने आयुर्वेदिक हास्पिटल में बिस्तरों की संख्या 10 से बढ़ाकर 20 करने, मकरीड़ी में सब तहसील खोलने, लडभड़ोल में आईटीआई खोलने और दो स्कूलों को अपग्रेड करने की घोषणा भी की। वहीं उन्होंने लडभड़ोल क्षेत्र के लिए 34 करोड़ की पानी की योजना का शिलान्यास भी किया।</p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…