मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में वीरवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार कांगड़ा जिले के बड़ा भंगाल के लिए राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सरकारी हेलीकाप्टर से सुनिश्चित बनाएगी। जिले के बड़ा गांव से बड़ा भंगाल तक भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए पैदल मार्ग के परिणामस्वरूप बड़ा भंगाल के लिए राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बंद हो गई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हेलीकॉप्टर से एक दिन में तीन से चार उड़ानें भरी जाएंगी, जिससे बड़ा भंगाल के लोगों को समुचित मात्रा में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जा सके। उन्होंने बैजनाथ के विधायक मुलख राज प्रेमी को निर्देश दिए हैं कि वह व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी करें।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मौसम खराब होने के कारण यदि हेलीकॉप्टर की उड़ान संभव नहीं हो सकी तो उस स्थिति में पतलीकूहल से खच्चर मार्ग से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त कांगड़ा को भी निर्देश दिए हैं कि वह तुरंत क्षतिग्रस्त मार्ग को बहाल करवाएं, जिससे लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।