हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार सुबह ही महाकाल मंदिर पहुंचे और मंदिर में तीन घंटे तक भस्म आरती मैं बैठकर सपरिवार पूजा-अर्चना की। सीएम ने पत्नी साधना ठाकुर व अन्य परिवार के सदस्यों के साथ भस्मारती पूर्व बाबा महाकाल को हरिओम का जल भी चढ़ाया। भस्मारती के बाद उन्होंने बाबा महाकाल का अभिषेक किया।
सीएम जयराम सुबह 6 बजे तक मंदिर परिसर में ही बाबा महाकाल की भक्ति में डूबे रहे। उन्होंने कहा कि वे पारिवारिक धार्मिक यात्रा पर आए हैं और हिमाचल प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री बनने के बाद वे पहली बार यहां दर्शन के लिए आए हैं।
बता दें कि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पत्नी संग शनिवार को शिमला से महाकाल के दर्शन के लिए मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए थे जहां महाकाल की पूजा के बाद काल भेरव मंदिर के दर्शन करने जाएंगे। दो दिन इन्दौर में रहने के बाद 13 अगस्त को वहां से चंडीगढ़ जेट एयरवेज से वापिस लौटेंगे, जहां से अपने हेलीकॉप्टर से शाम को शिमला पहुचेंगे।