मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि शिमला में दुष्कर्म की घटना निदंनीय और शर्मनाक है। शिमला लौटने से पूर्व ही उन्होंने इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए थे। युवती से बलात्कार मामले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरकार ने मामले को संवेदनशीलता को समझते हुए न्यायायिक जांच और एसआईटी के गठन कर लिया है।
जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। दोषियों के बचने की कोई भी गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि मामले को लेकर कोई राजनीति न करें यह कोई राजनीतिक मामला नही है। युवती के मैजिस्ट्रेट के सामने बयान से पुलिस जांच में मदद मिलेगी और जांच आगे बढ़ेगी।