मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के जसवां परागपुर क्षेत्र का दौरे पर हैं। सपड़ी में हलीकेप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सबसे पहले ज्वालामुखी मंदिर में ज्वाला मां की विधिवध पूजा-अर्चना की और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद अनुराग ठाकुर,उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर,पूर्व मंत्री रमेश धवाला, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार और देहरा के विधायक होशियार सिंह उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में आज लाखों रुपयों के शिलान्यास करने वाले हैं।