Follow Us:

“सीएम ने दी पूर्व मंत्री GS बाली को सच्ची श्रद्धांजलि”

डेस्क |

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि पूर्व मंत्री जीएस बाली ‌कांगड़ा के विकास पुरुष थे. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने टांडा के 200 बेड का मदर एंड चाइल्ड अस्पताल का नाम उनके नाम पर रखकर जीएस बाली को सच्ची श्रद्धांजलि दी है.

महाजन ने कहा कि मेरे पिता सत महाजन को भी जीएस बाली ने सच्ची श्रद्धांजलि दी थी. जीएस बाली ने नूरपुर बस अड्डे का नाम मेरे पिता के नाम पर रखा था. जीएस बाली ने नगरोटा बगवां ही नहीं पूरे प्रदेश भर में विकास के अथाह काम करवाए थे. कांगड़ा के विकासात्मक प्रोजेक्टों के लिए वह दिन रात काम करते थे.

विकास के लिए तत्पर रहते थे जीएस बाली: गोमा

जयसिंहपुर के विधायक यादवेंद्र गोमा ने कहा कि जीएस बाली ने अपनी कार्यशैली के बल पर नगरोटा बगवां को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया. वह प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास करने के लिए तत्पर रहते थे. टांडा में 200 बेड के मदर एंड चाइल्ड अस्पताल का नाम जीएस बाली के नाम पर रखना सुक्खू सरकार का सराहनीय कार्य है. यह उनको सच्ची श्रद्धांजलि है.